Rapidiously integrate plug-and-play channels rather than cost effective ideas. Conveniently simplify high standards
Rapidiously integrate plug-and-play channels rather than cost effective ideas. Conveniently simplify high standards
Rapidiously integrate plug-and-play channels rather than cost effective ideas. Conveniently simplify high standards
Rapidiously integrate plug-and-play channels rather than cost effective ideas. Conveniently simplify high standards
CA रामचंद्र दल्लाराम चौधरी पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) के रूप में अहमदाबाद, मुंबई एवं अपने मातृ-भूमि भीनमाल (जालौर) में कार्य कर रहे हैं। साथ ही वह कई सामाजिक दायित्वों भी निर्वहन रहे हैं। वर्त्तमान में वह कई ट्रस्ट व् सामाजिक संगठन से जुड़े हुए हैं। उन्हें करीब तीन दसको से अधिक समय से अपने क्षेत्र में संगठन क साथ जुड़कर काम करने का अनुभव हैंव् संगठन द्वारा दी गयी सभी जिमेदारीयो को कर्तव्यनिष्ठा से पूर्ण करने का प्रयास किया है
जात हो की बेहद ही सामान्य किसान परिवार में जन्मे CA रामचंद्र दल्लाराम चौधरी ने राजकीय महाविद्यालय जालोर से वाणिजय में सनातक की शिक्षा प्राप्त की, तत्पश्चात् अहमदाबाद से स्नातकोत्तर एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) शिक्षा प्राप्त की। उन्हें स्वर्गीय श्री चंपालाल जी मुणोत (जनसंघ नेता) की नी:स्वार्थ कार्यभावना ने अत्यंत प्रेरित और प्रभावित किया। उन्होंने वर्ष 1985 में भाजपा के तत्कालीन जिलाध्यक्ष श्री मुणोत से पार्टी की सदस्य्ता ग्रहण की तब से निरंतर पार्टी में सक्रीय रहकर विभिन्न जन आंदोलनों, किसान सम्मलेन में भाग लेकर विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया हे।
उन्होंने पिछले 3 दशक से भी अधिक समय से भारतीय जनता पार्टी की जित को केंद्र में रखकर, सभी चुनावो में पूर्ण दृढ़ता एवं कर्मठता से दिए गए दायित्व को निर्वहन किया हे साथ ही साथ पार्टी के आदेशानुसार जिला जालोर में जिला कार्यकारी समिति के सदस्य के रूप में भी कार्य किया हे।
उन्होंने वर्ष 1996 में 11 वी लोकसभा में जालोर – सिरोही से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री गेनाराम मेघवाल जी के साथ पूर्ण रूप से चुनाव प्रचार की सभी जिम्मेदारियों में अहम सहयोग दिया। चौधरी (कलबी) समाज के साथ साथ अन्य समाज के वोट को भी पार्टी के साथ जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पिछले संसदीय चुनाव में एक ही समुदाय से दो उमीदवार होने के बाद भी उन्होंने अपने कुशल प्रबंधन एवं सामाजिक पकड़ के माध्यम से समाज के अधिकांश मतों को भाजपा से जोड़ने में सफलता हासिल की
अपने क्षेत्र की जनता के साथ उनका भावनात्मक जुड़ाव हे एवं क्षेत्र के सभी बड़े छोटे सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करने का प्रयास किया हे
Comming Soon